कहते हैं कि इश्क और ‘चुनावी जंग’
में
सब जायज़ है। शायद इस कहावत को हमारे प्रधानमंत्री ने बहुत गंभीरता से अपना लिया
है तभी विदेशों में बड़ी समझदारी का परिचय देने वाले प्रधानमंत्री मोदी ‘चुनावी
मोड’ में आते ही अपने द्वारा ही कही अच्छी बात भूल जाते हैं।
मिस्टर प्राइम मिनस्टर आप लंदन में रेप के मामलों
पर राजनीति ना करने की सलाह दे रहे थे और कर्नाटक पहुंचते ही खुद रेप पर राजनीति
करने लगे। कांग्रेस ने तो शायद आपकी की उस सीख को गंभीरता से ले लिया। मगर अफसोस
आप खुद भूल गए। आपने कांग्रेस के कैंडल मार्च पर बोलते हुए कहा कि मैं कांग्रेस के
उन लोगों से पूछना चाहता हूँ जो दिल्ली में कैंडल मार्च निकाल रहे थे वे तब कहाँ
थे जब बीदर में दलित लड़की का बलात्कार हुआ था। लंदन में जब आपने कहा था कि रेप के
मामले में हिंदू-मुस्लिम एंगल नहीं निकालना चाहिए। हम सबको आपकी बात बड़ी अच्छी
लगी थी, लेकिन कर्नाटक में तो आपने जाति तक निकाल ली।
वैसे दिल्ली में कैंडल मार्च निकालने वालों की
बात जब आप कर रहे थे तब आप शायद खुद भूल गए दिल्ली में कैंडल मार्च तो बीजेपी
नेताओं ने भी निकाला था क्या बीजेपी नेता बीदर भी गए थे?
इसी तरह जब आप कहते हैं कि हमारी सरकार ने अभी
तक जितने भी बजट पेश किए हैं उनके ‘केंद्र’ में हमेशा किसान ही रहा है...तब
मिस्टर प्राइम मिनिस्टर आप फिर भूल जाते हैं कि आप जिस कर्नाटक और वहां के किसान
को ‘केंद्र’ में रखने की बात कर रहे हैं..उसी कर्नाटक के
पड़ोसी राज्य तमिलनाडू के किसान देश, मीडिया और राजनीति के ‘केंद्र’
दिल्ली
में महीनों डेरा डाले रहे। लेकिन आपकी नजर नहीं पड़ी।
आप बीजेपी के लिए बार-बार
कर्नाटक जा रहे हैं, एक दिन में तीन-तीन रैली कर रहे हैं, किसानों
की बात कर रहे हैं। और जब किसान आपसे मिलने की उम्मीद में दिल्ली आए थे, उन्होंने आपका
ध्यान अपनी ओर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया? सड़क पर खाना
खाया, मूंह में चूहे दबाए लेकिन आपका ध्यान भंग नहीं हुआ। आप कहते हैं कि
केंद्र सरकार ने नई फर्टिलाइज़र नीति तैयार की है, जिसके कारण अब
किसान को खाद के लिए सड़कों पर घूमना नहीं पड़ रहा है लेकिन दिल्ली में आप से कुछ
ही दूरी पर भीषण गर्मी में किसान नग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन करते हैं। लेकिन आपके
दफ्तर के दरवाजे बंद रहते हैं।
मिस्टर प्राइम मिनिस्टर आप बार-बार क्यों भूल
जाते हैं कि आप किसानों के, आदिवासियों के, हर धर्म और जाति के प्रधानमंत्री हैं।
आप पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। आप सिर्फ बीजेपी के स्टार प्रचारक नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment